कुछ ही दिनों बाद से एशिया कप का आयोजन किया जाने वाला है जिसमें भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें भाग लेती हुई नजर आने वाली हैं। जहाँ 27 अगस्त को इस टूर्नामेंट का आगाज होगा तो वहीं इसके ठीक एक दिन बाद यानि कि 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान एक दूसरे से भिड़ते हुए दिखेंगे।
कल ही यह खबर आयी थी कि पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी इस बार के एशिया कप से चोटिल होने की वजह से अनुपस्थित रहेंगे। यह खबर इस देश के कई क्रिकेट फैंस के लिए काफी निराशा भरी खबर थी।
इससे पहले भारतीय टीम के फैंस को भी ऐसी 2 निराशा भरी ख़बरों का सामना करना पड़ा था जब उन्हें यह जानकारी मिली थी कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल भी इस बार के एशिया कप में भाग नहीं ले पाएंगे। संभवतः यह दोनों गेंदबाज अब सीधे टी20 विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में ही दिखेंगे।
इसी विषय पर भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफ़ान पठान ने एक बड़ा बयान दिया है जो काफी हद तक सच भी है। इरफ़ान पठान ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल जैसे गेंदबाजों का ना होना इस एशिया कप में भाग ले रही बाक़ी टीमों के लिए एक राहत भरी खबर है।
आपको बताते चलें कि यह दोनों ही गेंदबाज वर्तमान समय के सबसे अच्छे गेंदबाजों में से एक हैं और इनके पास किसी भी स्थिति में विकेट चटकाने और रन रोकने की काबिलियत है। देखना होगा कि इनके ना होने पर भारतीय टीम को कितना ज्यादा फर्क पड़ता है तथा कौन सा गेंदबाज इन दोनों की कमी पूरी कर पाता है।
It’s a relief of other teams that Bumrah and Harshal aren’t playing this Asia cup!
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) August 21, 2022