आईपीएल के 15वे सीजन की शुरुआत से पहले ही चेन्नई की टीम को झटका लग गया जब उनके मुख्य गेंदबाज दीपक चाहर जो की भारत के लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेलते हुए इंजर्ड हो गए थे आईपीएल में चेन्नई के लिए बहुत से मैच नही खेल पाएंगे।
राजस्थान के इस तेज गेंदबाज को चेन्नई ने आईपीएल 2022 के लिए आयोजित हुए मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपए की बड़ी राशि देकर खरीदा। उन्होंने चेन्नई के लिए खेले अब तक के 58 मैचों में 58 विकेट लिए और साथ ही दीपक चाहर निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सकते है।
लेकिन उनके इंजरी होने के कारण वह बहुत से मैच नही खेल पाएंगे। ऐसे में पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने चेन्नई की टीम को उस खिलाड़ी का नाम बताया जो चेन्नई की टीम में दीपक चाहर की कमी को पूरा कर सकते है। इरफान पठान ने दीपक चाहर के रिप्लेसमेंट के रूप में भारतीय अंडर 19 टीम का हिस्सा रहे युवा खिलाड़ी राजवर्धन हंगारगेकर का नाम सुझाया।
इराफन पठान ने कहा की “चेन्नई यह चाहेगी की दीपक चाहर जल्द से जल्द वापसी कर ली लेकिन जब तक यह देखने लायक होगा की राजवर्धन कैसा प्रदर्शन करते हैं। आईपीएल में टैलेंट के साथ–साथ अनुभव की भी जरूरत होती है और चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने टीम में अनुभवी खिलाड़ियों को शामिल करके एक अच्छी टीम का निर्माण कर लिया हैं।”
आईपीएल 2021 की विजेता रही चेन्नई सुपर किंग्स इस बार अपने लीग की शुरुआत पिछले साल की रनरअप रही कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 26 मार्च को मुकाबले के साथ करेगी।