पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने महेंद्र सिंह धोनी को ऊपर आकर बैटिंग करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि धोनी अब चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान नहीं हैं और उन्हें अब सिर्फ बल्लेबाज़ी द्वारा ही जब अपना योगदान टीम में देना है तो क्यों नहीं वह जल्दी बैटिंग करने आएं जैसा अपने कैरियर के शुरुआत में किया करते थे। इससे धोनी को ज्यादा से ज्यादा समय मिल पाएगा और वह अगर 10-12 ओवर भी खेल गए तो उनकी टीम के यह काफी काम आ सकता है।
बता दें कि इस साल अब तक के हुए आईपीएल मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स अभी तक एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है और अपने चारों मैच गवा कर अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज़ है। यह वह चेन्नई बिल्कुल भी नहीं लग रही जो आईपीएल में पहले हिस्सा लिया करती थी।
फाफ डुप्लेसिस और शार्दुल ठाकुर जैसे मैच विनर्स के इस साल चले जाने के बाद उनकी कमी टीम में साफ़ नज़र आ रही है।
पार्थिव ने आगे यह भी कहा कि अगर धोनी ओपनिंग नहीं करना चाहते तो वो 3 नम्बर पर या 4 नम्बर पर भी बल्लेबाजी करने आ सकते हैं, यह उनके 7 नम्बर पर या 6 नम्बर पर बल्लेबाजी करने से कहीं ज्यादा बेहतर साबित होगा उनकी टीम के लिए। चेन्नई सुपर किंग्स का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ मंगलवार को मुंबई में होने जा रहा है, चेन्नई के फैंस को उम्मीद है कि इस मैच में उनकी टीम जीत पा कर 2 अंक अर्जित करने में सफल रहेगी।
