ईशान किशन भारतीय क्रिकेट टीम के इस युवा बल्लेबाज ने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में आतिशी बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा इस मुकाबले में ईशान किशन ने छक्के और चौकों की बारिश कर दी।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे ईशान किशन ने शुरुआत से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे की आज के इस मुकाबले में वह अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन दिखाएंगे और उन्होंने ऐसा की किया और मैदान के लगभग हर दिशा में रन बनाए।
ईशान किशन ने आतिशी पारी खेलते हुए 48 गेंदों में 76 रन बना डाले। ईशान ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 3 छक्के जड़े। आउट होने से पहले उन्होंने केशव महाराजा के ओवर में लगातार दो छक्के और 2 चौके जड़ डाले। उनकी इस पारी से सोशल मीडिया पर हर तरफ फैंस ने उनकी तारीफों के पूल बांधे।
वही बात करे मैच के तो ईशान की इस पारी ने भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। वही दूसरी और ऋतुराज गायकवाड़ ने छोटी लेकिन अच्छी पारी खेलते हुए 15 गेंदों में 3 छक्के की सहायता से 23 रन बनाए। वही श्रेयस अय्यर भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखा रहे है जिससे भारतीय टीम एक विशाल लक्ष्य खड़ा कर सकती है।