भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से पहले बड़ा झटका तब लगा जब प्रमुख विकेट कीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल आईपीएल में चोटिल होकर आईपीएल और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से भी बाहर हो गए। यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय बन चुका था।
अब बीसीसीआई ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ईशान किशन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए केएल राहुल के स्थान पर रिप्लेसमेंट के तौर पर ईशान किशन को टीम में शामिल किया हैं। ईशान किशन के अलावा केएस भरत भारतीय टीम में एक विकेट कीपर बल्लेबाज़ के रूप में शामिल है।
ऐसे में बहुत से फैंस ईशान किशन को रिद्धिमान साहा जैसे अनुभवी और इनफॉर्म खिलाड़ी के स्थान पर टीम में शामिल होने को लेकर बहुत से फैंस सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐसे में यह देखने लायक होगा की ईशान किशन को अगर ईशान किशन को प्लेइंग 11 में मौका मिले तो क्या वह अपनी काबिलियत दिखा पाएंगे।
वही अब भारतीय टीम की स्क्वाड कुछ इस प्रकार नजर आ रही है वे रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, ईशान किशन, (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट
