भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और निर्णायक मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए जीतना बेहद ही महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस मुकाबले में जीत के साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना सकती है।
पहले दो टेस्ट मुकाबलों में भारतीय टीम ने आसानी से जीत दर्ज करी लेकिन तीसरे मुकाबले में स्टीव स्मिथ की कप्तानी में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अच्छी वापसी की। ऐसे में जीत की लय में रहने वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराना भारतीय टीम के लिए मुश्किल होगा।
ऐसे में भारतीय टीम में चौथे टेस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते है। इन्ही में से एक बदलाव भारत की ओपनिंग बल्लेबाजी में देखने को मिल सकता है। पहले दो टेस्ट में केएल राहुल तो तीसरे टेस्ट में गिल को ओपनिंग कराई गई लेकिन दोनो ही बल्लेबाज फ्लॉप रहे।
ऐसे में चौथे टेस्ट में यह अनुमान लगाया जा रहा है की ईशान किशन को मौका मिल सकता है। ईशान किशन को केएस भरत के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में भी प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है नही तो एक सलामी बल्लेबाज के रूप में भी उन्हे प्लेयिंग 11 में मौका मिल सकता है।
