कुछ दिनों पहले भारतीय टीम की घोषणा की गयी जो कि 27 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप में भाग लेंगी और ट्रॉफी जीत कर लाने की कोशिश करेगी। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए जो भारतीय स्क्वाड चुनी गयी है उसमें ईशान किशन को जगह नहीं मिल पाई है।
इस बात का दुख ईशान किशन को और उनके शुभ चिंतकों को होगा इस बात में तो कोई शक नहीं लेकिन ईशान किशन इस अंदाज में इस मौके को गवाने का दर्द सबके सामने रखेंगे यह बात किसी को मालूम नहीं थी। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में ईशान किशन ने एक रैप सिंगर बेला के किसी गाने का एक हिस्सा लिरिक्स के साथ लगाया है।
जिसमें यह कहा जा रहा है कि “तुझे फूल समझे कोई तो तू फायर हो जाना”। इस गाने के जरिये ईशान किशन अपनी मानसिकता की झलक भी दे रहे हैं क्योंकि यह एक इंस्पायर कर देने वाला गाना है जो आपको अंदर से मजबूती प्रदान करती है जब आप संघर्ष कर रहे हों।
आने वाले समय में ईशान किशन काफी मजबूती से मैदान में वापसी करते हुए दिखेंगे इसका संकेत एक प्रकार से दे रहे हैं। आपको बता दें कि 28 अगस्त के दिन भारतीय टीम एशिया कप में अपने पड़ोसी पाकिस्तान के सामने होगी।
