2012/13 की रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज और चेन्नई सुपर किंग्स का कभी महत्वपूर्ण हिस्सा रहे ईश्वर पांडे ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट और फर्स्ट क्लास क्रिकेट को अब हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इन्होंने मध्यप्रदेश की टीम के लिए खेलते हुए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। अपने सन्यास की घोषणा करते हुए इस खिलाड़ी ने कई महत्वपूर्ण लोगों का शुक्रिया अदा किया है जिसमें बीसीसीआई, मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ, चंदकान्त पंडित, नमन ओझा इत्यादि शामिल हैं।
इसके अलावा आईपीएल के अपने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के बारे में भी उन्होंने काफी कुछ कहा जिसे पढ़ कर चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भावुक हो गए हैं। ईश्वर पांडे ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफेन फ्लेमिंग का अभी जिक्र किया है।
उन्होंने कहा कि “चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर आईपीएल के फ़ाइनल में जाना और चैंपियन्स लीग जीतना वाकई में मेरे लिए विशेष था। महेंद्र सिंह धोनी और स्टीफेन फ्लेमिंग के अंदर चेन्नई के लिए 2 साल खेलना मेरे लिए एक सुखद अनुभव रहा”।
आपको बता दें कि आईपीएल में इन्होंने कुल 25 मैच खेले जहाँ इन्होंने 18 विकेट चटकाए। इनकी इकोनॉमी 7.68 की रही। आशा है कि आने वाले समय में ये क्रिकेट के ही क्षेत्र में किसी अन्य रोल में सक्रिय नजर आएंगे।