भारतीय महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन का आज एलिमिनाटर मुकाबला मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच खेला गया जिसमे मुंबई इंडियंस ने एक आसन जीत दर्ज के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मुंबई की टीम ने इस मुकाबले में यूपी की टीम को पुरे 71 रनों से मात दिया है और ये उनकी काफी बड़ी जीत है।
मुंबई की टीम ने इस जीत में काफी मेहनत करी और सभी लोगो ने इस जीत में अहम योगदान निभाया लेकिन मुम्बई इंडियंस की टीम की युवा खिलाड़ी इसी वोंग ने इस मुकाबले में सुर्खिया बटोर ली है। उन्होंने आज के मुकाबले में इतिहास रचा है जहाँ महिला प्रीमियर में वो हैटट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज़ बनी है।
उन्होंने आज यूपी की टीम के खिलाफ ये कारनाम किया है जहाँ उन्होंने इस मुकाबले के 13वे ओवर में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस ओवर के दुसरे, तीसरे और चौथे गेंद पर उन्होंने लगातार तीन बल्लेबाजों को आउट कर के ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उनके इस प्रदर्शन की अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की वो इंग्लैंड से आती है और अभी मात्र 20 साल की है। उन्होंने इस सीजन में मुंबई की टीम के तरफ से खेलते हुए सभी को काफी ज्यादा इम्प्रेस किया है। इस सीजन में उनके नाम अभी तक कुल 8 विकेट है और वो गेंद को मैदान के दोनों ही तरफ लहराती है।
इस मुकाबले के बारे में बात की जाए तो मुंबई इंडियंस ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना दिए थे। मुंबई के तरफ से इस मैच में नेट सीवियर ब्रंट ने सर्वाधिक 38 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी। जबाब में यूपी का कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर तक टिक नही पाया और वो मात्र 110 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी।