इस वक़्त पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है और अब तक दोनों ही टीमें इस सीरीज में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही हैं। 7 में से 4 मैच खेले जा चुके हैं और दोनों ही टीमें इस वक़्त 2-2 मैच जीत कर बराबरी पर हैं।
चौथे टी20 मैच में इंग्लैंड ने लगभग यह मैच जीत ही लिया था पर ऐन वक़्त पर 19वें ओवर में हैरिस रौफ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान मुकाबले में न सिर्फ वापस आ गया बल्कि इस मुकाबले को महज 3 रन से जीत भी लिया।
19वें ओवर में जब इंग्लैंड को जीत के लिए बस 8 रनों की जरुरत थी और 3 विकेट भी हाथ में थे ऐसे में हैरिस रौफ ने 2 विकेट चटकाए और केवल 5 रन दिए। जिसके बाद मोहम्मद वसीम ने 20वें ओवर को दूसरी ही गेंद पर इंग्लैंड का अंतिम विकेट अपने नाम करते हुए मैच को ख़त्म किया।
पाकिस्तान के गेंदबाजी खेमे के प्रदर्शन की बात करें तो हैरिस रौफ ने और मोहम्मद नवाज ने 3-3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद हसनैन ने 2 और मोहम्मद वसीम ने 1 विकेट चटकाया। इसी मैच के बारे में चर्चा करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट से एक फैन ने सवाल पूछा।
यूट्यूब पर चल रहे इस लाइव सेशन के दौरान इस फैन ने यह पूछा कि “हैरिस रौफ इतने अच्छे गेंदबाज हैं और उनके पास गति भी है फिर भी वे शोएब अख्तर के जितने लोकप्रिय क्यों नहीं हैं”। सलमान बट्ट ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि “आप किसी भी बॉलीवुड अभिनेता की तुलना शाहरुख़ खान या अमिताभ बच्चन से नहीं कर देंगे ना, ये ठीक वैसा ही है”।
“कोई रातों रात शोएब अख्तर नहीं बन सकता। वो ऐसे गेंदबाज थे जो बस 2-3 ओवरों में टेस्ट मैच की स्तिथि बदल कर रख देते थे, हैरिस रौफ अभी तक टेस्ट खेलें भी नहीं हैं। लोकप्रिय होना इतना भी आसान नहीं है। हैरिस एक स्टार खिलाड़ी है पर 2-3 मैचों के दम पर वह शोएब अख्तर या वसीम अकरम नहीं बन सकते”।