भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एक महत्वपूर्ण और सीरीज निर्णायक टेस्ट मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार से भारत को यह सीरीज 2–2 की बराबरी के साथ खत्म करनी पड़ी। वही इस ड्रॉ के साथ भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह और मुश्किल हो गई है।
भारत को इस टेस्ट से पहले अपने बाकी बचे सभी मुकाबले जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के 74.53 प्रतिशत चांस थे। लेकिन इस टेस्ट में मिली हार से भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के चांस सीधा 53.47 प्रतिशत रह गए।
अब भारत के पास इस चैंपियनशिप में 6 टेस्ट मुकाबले बचें है। भारत को अभी 2 टेस्ट मुकाबले बांग्लादेश के साथ बांग्लादेश में ही तो वही 4 टेस्ट मुकाबले भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने है। अगर भारत यह सभी मुकाबले जीतता है तो भारत के इस फाइनल में पहुंचने की सम्भावना 68.98 प्रतिशत तक हो जाएगी।
इस स्थिति में भारत फाइनल में पहुंचने का एक प्रबल दावेदार होगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाने पर भारत के लिए आगे की राह मुश्किल होगी। वही दूसरी टीमों में ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका इस टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचने के लिए प्रयास कर रही है।