क्रिकेट खबर

एनरिक नॉर्खिया ने और टेस्ट मैच मिलने की लगाई गुहार कहा, एक साल मे मात्र 6 टेस्ट मैच मिलना उचित नही” बनना चाहते है विश्व मे नंबर 1

एनरिक नॉर्खिया

एनरिक नॉर्खिया साउथ अफ्रीका टीम के प्रमुख गेंदबाज़ों मे से एक है जो पिछले कुछ समय से लगातार प्रदर्शन करते हुए आ रहे है। उन्होंने आईपीएल मे कमाल की गेंदबाज़ी से सबक ध्यान आकर्षित किया था और 2019 मे साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू करने के बाद 12 टेस्ट में उन्होंने कुल 47 विकेटे चटकाई है।

वही बात की जाए ओडीआई और टी20 क्रिकेट की तो उसमें उन्होंने 15 मैच मे 28 और 22 मैच मे 23 विकेट लिए है। उन्होंने अभी टेस्ट क्रिकेट को लेकर एक बयान दिया है और कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम को एक साल मे मात्र 6 टेस्ट मैच खेलने को मिल रहे है वही बाकी टीमो को 15 टेस्ट मैच मिल रहे है।

ये वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान मैच खेले जाने वाले नंबर है और ये आईसीसी साईकल में तय किया जाता है। अभी साउथ अफ्रीका की टीम 71.43 प्रतिसत पॉइंट के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के टेबल पर टॉप पर है और फाइनल मे जाने के उनके पूरे मौके दिख रहे है। इसके पीछे ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिनके पास 70 प्रतिसत अंक है।

हालांकि उन्होंने कम टेस्ट मैच मिलने पर नाराजगी दिखाई और डेली मेल में आने वाले इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बारे मे बात करते हुए कहा कि अगर हमे एक साल में मात्र 6 टेस्ट मैच मिलते है वही आप(इंग्लैंड) को 15 टेस्ट मैच मिल रहे ही और ये उचित नही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर हम 3 साल मे बस 18 टेस्ट खेलेंगे तो हम पिछले जनरेशन की तरह बड़े खिलाड़ी नही बन पाएंगे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top