क्रिकेट खबर

भारतीय टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना अब हो सकता है मुश्किल; खुद जीतने के अलावा पाकिस्तान की जीत की भी करनी पड़ेगी प्रार्थना

केएल राहुल

भारतीय टीम को कल साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने टी 20 विश्वकप के तीसरे मुकाबले में एक करारी हार मिली। जितनी यह जीत भारतीय टीम के लिए महत्व रखती थी उस से कई गुना अधिक यह जीत पाकिस्तान के लिए जरूरी थी क्योंकि इससे पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनी रहती।

वही इस हार के साथ भारतीय टीम के लिए भी आगे का सफर बहुत मुश्किल हो गया हैं। अब भारत को आसानी से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अगले दोनो मुकाबले जीतने होंगे। अगर अगले दोनो मुकाबलों में बारिश आ जाती है तो भारत के लिए समस्या और भी बढ़ सकती है।

साथ ही भारत को इस बात की भी प्रार्थना करनी होगी की पाकिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका को हराए। अगर ऐसा होगा तो भारत के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना और आसान होगा और तो और इससे भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल होने की संभावना भी कम हो जाएगी। चूंकि भारत को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हमेशा खतरा रहा है इसलिए इस बार भी फैंस ऐसा नहीं चाहेंगे की उनकी उम्मीदों को झटका लगे।

भारत का अगला मुकाबला अब बांग्लादेश और उसके बाद जिम्बाब्वे से है। भारत इन दोनो टीमों को आसानी से हराने की क्षमता रखती है लेकिन अगर बारिश ने खेल को प्रभावित कर दिया तो भारत को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ सकता है। ऐसे में यह विश्वकप अब एक रोमांचक मोड़ पर आ खड़ा हुआ है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top