भारत के 2 खिलाड़ी ऋषभ पन्त और रविन्द्र जडेजा ने कल अपनी बल्लेबाज़ी के जरिए भारतीय टीम को मुश्किल स्तिथि में जाने से बचा लिया। जहां ऋषभ पन्त ने 146 रनों की पारी खेल कर टीम की मदद की तो दूसरी तरफ रविन्द्र जडेजा अभी 83 रन पर हैं और आज वह शतक लगाने का पूरा प्रयास करते हुए नजर आएंगे।
अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के बाद ऋषभ पन्त ने इस बारे में बात करते हुए बताया है कि इंग्लैंड में जब इस तरह की स्तिथि हो जाती है कि गेंदबाज बार-बार आपको एक ही स्पॉट पर गेंद डाल कर मुश्किल में डालना चाहता है तो उस वक़्त आपका उन्हें परेशान करना काफी आवश्यक है।
यही वजह है कि ऋषभ पन्त ने कभी क्रीज से बाहर निकल कर गेंदबाजों की धुलाई की तो कभी क्रीज के अंदर जा कर और अपने पैरों का इस्तेमाल कर गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा।
ऋषभ पन्त ने यह भी कहा कि जब वह एक बल्लेबाज के तौर पर मैदान में जाते हैं तो कोशिश करते हैं कि हमेशा एक ही प्रकार की बल्लेबाज़ी करने से बचें इसलिए वह बार-बार अपना तरीका और अपने शॉट्स बदलने की पूरी कोशिश करते रहते हैं।
बता दें कि भारतीय टीम इस टेस्ट मैच के पहले दिन अपने 7 विकेट गवा चुकी है और इस टीम का स्कोर अभी 338 रन है। रविन्द्र जडेजा 83 पर नाबाद हैं और आज उनके पास शतक लगाने का सुनहरा मौका है तो वहीं मोहम्मद शमी 0 रन बनाकर रविन्द्र जडेजा का साथ देने का काम कर रहे हैं।