श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में एक शानदार शतक जड़ कर अपनी टीम को मजबूत स्तिथि में पहुँचाने वाले खिलाड़ी और बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशफिकुर रहीम ने एक बड़ा बयान दिया है जिसके बाद फैन्स से मिली जुली प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गयी हैं।
मुशफिकुर रहीम ने कहा है कि लोग कभी-कभी उनकी तुलना महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के साथ करते हैं। जब भी वह शतक लगाते हैं तब ऐसा विशेष रूप से होता है जिसके साक्षी वह खुद हैं। बता दें कि श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे।
जिसके बाद बांग्लादेश की ओर से तमीम इक़बाल और मुशफिकुर रहीम के शानदार शतकों की बदौलत बांग्लादेश की टीम 465 रन बनाने में कामयाब रही और अब श्रीलंका अपनी दूसरी पारी की शुरुआत कर बांग्लादेश के सामने एक बड़ा लक्ष्य रखने के कोशिश में लगी हुई है।
मुशफिकुर रहीम ने आगे क्रिकेट के बारे में और बात करते हुए कहा कि यहां इस देश में अनुभव की कोई कद्र नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह अच्छा स्कोर नही कर पाते हैं तब उन्हें ऐसा लगता है जैसे वह अपने लिए एक गड्ढा खोद रहे हों।
मुशफिकुर रहीम के द्वारा खुद की तुलना डॉन ब्रैडमैन से किये जाने पर उनके कई फैन्स उनके इस बयान को सच बताने में लगे हुए हैं जबकि कई अन्य क्रिकेट प्रेमी इस बयान के लिए मुशफिकुर रहीम की टांग भी खींच रहे हैं।
बता दें कि महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट खेलते थे और मात्र 52 टेस्ट मैच की 80 परियों में ही उन्होंने 6996 रन बनाए थे जिसमें उनके कुल 29 शतक थे। उनके औसत 99.94 का था जो कि अपने आप में बहुत बड़ी बात है।