क्रिकेट के खेल में ऑल राउंडर का रोल काफी अहम हो जाता है और खास करके टी20 फॉर्मेट में क्यूंकि जो काम एक ऑल राउंडर निभाता है वो कोई और कर ही नही सकता क्यूंकि इस जल्दी जल्दी वाले खेल में ऑल राउंडर टीम को एक परफेक्ट बैलेन्स प्रदान करते है।
ऑल राउंडर की बात की जाए तो जैक कैलिस का नाम सबसे ऊपर आता है जिन्होंने साउथ अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए कई सारे रिकॉर्ड बनाए हैं। अपने लंबे 18 साल के कैरियर में उन्होंने 25,534 रन बनाए है उसी के साथ उनके नाम 55 वीकेटे भी है और वो टीम के काफी अहम अंग थे।
उन्होंने अभी लेजेंड लीग से बात चीत के दौरान अभी सबसे बड़े सवाल का जवाब दिया है। उनसे पूछा गया कि अभी हार्दिक पांड्या और बेन स्टोक्स में कौन बेहतर ऑल राउंडर है। उन्होंने बोला कि दोनों ही बेहतर ऑल राउंडर है और ऑल राउंडर एक ऐसी चीज जिनपर टीम को ध्यान देना चाहिए क्यूंकि वो जल्दी नही मिलते है।
उन्होंने बोला कि दोनों ही अपनी अपनी टीमो के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे और टी20 विश्वकप में भारत और इंग्लैंड इनपर काफी निर्भर करेंगी। वही उन्होंने टी20 विश्वकप में भारत और साउथ अफ्रीका के हालात को लेकर भी बात की।
उन्होंने बोला कि दोनों ही तगड़ी टीमे है और टी20 विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन कर सकती है और दोनो ही टीमो पर सभी की नज़रे होंगी। उन्होंने बावुमा का समर्थन किया और कहा कि टीम भी उन्हें बैक करेगी और वो साउथ अफ्रीका के लिए काफी अहम रोल निभाएंगे। इसी के साथ उनकी कप्तानी पर टीम काफी निर्भर कर रही है।
