चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछला आईपीएल सीजन अच्छा नहीं रहा और इस सीजन के बीच में ही रविन्द्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया था लेकिन फिर कुछ मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फिर उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया।
जिसके बाद फिर धोनी ने टीम की कमान संभाली और उसके बाद शुरू हो गया विवादों का दौर। रविन्द्र जडेजा ने खुद को इस टीम से अलग-थलग कर लिया और अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से इस टीम से जुड़ी सारी यादें मिटा डालीं।
इसके बाद फैन्स के बीच यह अफवाहें उड़ने लगी कि शायद अब अगले सीजन रविन्द्र जडेजा किसी और टीम से आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे। यह खबर सही भी प्रतीत हो रही थी पर आखिरकार जडेजा ने शायद महेंद्र सिंह धोनी और टीम के अन्य प्रमुख व्यक्तियों से बात कर मामले को सुलझा लिया है।
उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए कहा है कि “सब ठीक है” साथ ही उन्होंने ‘नई शुरुआत’ भी लिखा है। इस पोस्ट में उनकी और एमएस धोनी की तस्वीर है जिसमें वे झुक कर धोनी का अभिवादन कर रहे हैं। इस पोस्ट के बाद अब चेन्नई के फैंस की ख़ुशी सांतवें आसमान पर है।
इस टीम का सबसे बहुमूल्य खिलाड़ी एक बार फिर से फील्ड पर बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों से ही अपना योगदान देने के लिए तत्पर है और अब अगले आईपीएल का रोमांच और भी ज्यादा बढ़ चुका है। 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होने के बाद चीजें और भी ज्यादा साफ़ हो जाएंगी कि कौन सी टीम कैसी दिखने जा रही है।
Everything is fine💛 #RESTART pic.twitter.com/KRrAHQJbaz
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) November 15, 2022
