भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 की शुरुआत श्रीलंका को टी 20 सीरीज में हराकर जीत के साथ की है। इस सीरीज में भारत ने 2-1 से जीत की। इस सीरीज में बहुत से शानदार प्रदर्शन देखने को मिले लेकिन अगर कोई पारी फैंस को याद रहेगी तो वह हैं सूर्यकुमार यादव द्वारा अंतिम और निर्णायक मुकाबले में खेली गई आतिशी और शतकीय पारी।
मिस्टर 360 कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव ने इस पारी में सिर्फ 51 गेंदों में 7 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 112 रन बना डाले। उन्होंने इस पारी में ऐसे अविश्वनीय शॉट्स खेले जिसके फैंस दीवाने हो गए। उनके इन शॉट्स को देखकर कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस उनकी तुलना एबी डिविलियर्स से करने लगे।
एबी डिविलियर्स भी मैदान पर इसी प्रकार के 360 शॉट्स खेला करते थे। लेकिन बहुत से क्रिकेट एक्सपर्ट्स सूर्यकुमार यादव को एबी डिविलियर्स से भी बेहतर खिलाड़ी मानते है। इसी क्रम में पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने भी सूर्यकुमार यादव को एबी डिविलियर्स से बेहतर खिलाड़ी बताया। इसके पीछे की वजह उन्होंने सूर्यकुमार की कंसिस्टेंस्टी बताई।
अजेय जडेजा ने कहा की “एबी डिविलियर्स निसंदेह अपने समय के शानदार खिलाड़ियों में से एक थे। लेकिन अगर हम सूर्यकुमार यादव की बात करे तो वह उस समय के एबी डिविलियर्स से ज्यादा कंसिस्टेंट है अर्थात हमे सूर्यकुमार से लगातार ऐसी पारियां देखने को मिलती है।”
उन्होंने आगे दोनो की तुलना करते हुए कहा की “सूर्यकुमार एबी डिविलियर्स की तरह खेलते तो है लेकिन उनसे अधिक शक्ति का प्रयोग करते है। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव की कलाइयों का प्रयोग करते हुए शॉट्स खेलने की कला भी उनको एबी डिविलियर्स से बेहतर साबित करती है। साथ ही सूर्यकुमार का हीटिंग एंगल भी एबी से बेहतर है।
