इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम बदलाब के दौर में है जहाँ जो रुट के कप्तानी से हटने के बाद और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद इंग्लैंड टीम का टेस्ट खेलने का रवैया ही बदल गया है। वो अब काफी आक्रामक क्रिकेट खेलने लगे है और टीम बड़े टारगेट भी पीछा करने से नही डर रही है।
अभी साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड के दौरे पर आई हुई है जोकि 19 जुलाई से ही चल रही है। इस दौरे पर अभी तक 3 ओडीआई और 3 टी20 मुकाबले खेले गए है जिसमे ओडीआई सीरीज तो बराबरी पर खत्म हुई मगर साउथ अफ्रीका ने टी20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम करली।
इसके बाद अब टेस्ट सीरीज शरू हुई है और और साउथ अफ्रीका के नज़रिए से ये टेस्ट सीरीज काफी अहम है क्यूंकि साउथ अफ्रीका अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मे नंबर एक पर है। उन्हें इस टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना है ताकि नंबर एक कि रैंकिंग बनी रहे और टीम पहली बार फाइनल में जा पाए।
हालांकि उनके सामने इंग्लैंड ने घातक तेज़ गेंदबाज़ है जेम्स एंडरसन। उनके नाम ऐसे भी कई सारे रिकॉर्ड है और पिछले कई सालों से टेस्ट क्रिकेट खेलते आ रहे है और अभी 40 की उम्र में भी उनका जज़्बा कम नही हुआ है। उन्होंने आज एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है और इंग्लैंड के लिए 40 बर्ष की उम्र के बाद टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने वाले वो 1994 में ग्राहम गूच के बाद पहले खिलाड़ी बने है। ये भी एक कमाल का रिकॉर्ड है जो उनकी फिटनेस को दिखाता है।
