पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच अभी मुल्तान के मैदान में तीन मुकाबलो की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। ये मुकाबला पाकिस्तान के लिए करो या मरो वाला मुक़ाबलाहै क्यूंकि पाकिस्तान पहला मुकाबला हार कर यहाँ आ रही है और अगर वो ये मुकाबले हार जाते है तो वो सीरीज गवा देंगे।
इस मुकाबले को जीतने के लिए इंग्लैंड ने उन्हें चौथी पारी में 355 रन का लक्ष्य दिया है, सीरीज में जिंदा रहने के लिए पाकिस्तान को ये इतिहासिक चेज़ पूरा कर के दिखाना होगा जो काफी ज्यादा मुश्किल लग रहा है। पिछले मुकाबले में भी लगभग इसी टारगेट पर इंग्लैंड ने टीम को पटकनी दी थी।
वही उनके लिए और मुश्किलें बढ़ गई जहां उनके सालमी बल्लेबाज़ इमाम उल हक चोटिल हो गए और इसी कारण मोहम्मद रिज़वान ने ओपन करा लेकिन उनकी पारी आज ज्यादा देर तक चल नही पाई और वो जेम्स एंडरसन की एक कमाल के गेंद पर आउट हो गए और मात्र 3 रन बना पाए।
लंच तक उन्होंने संभल कर बल्लेबाज़ी की लेकिन लंच के तुरंत बाद एंडरसन ने एक कमाल की गेंद डाल कर उन्हें आउट कर दिया। पहले ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने मिडिल स्टंप पर गेंद पिच किया और वो बॉल कमाल के तरीके से बाहर गई जिसे रिज़वान खेल ही नही पाए और मिस कर गए और उनकी विकेट बिखेर गए।
40 years old and still breaking stumps, eh?pic.twitter.com/stF9YvlLSQ
— CricTracker (@Cricketracker) December 11, 2022
वो इस वीकेट के बाद खुद काफी ज्यादा हैरान थे और कुछ देर तक वो उसी पोज़ में खड़े रहे और एंडरसन की तरफ देखते रहे वही कमेंटेटर भी इस गेंद से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने भी जमकर इस गेंद की तारीफ की वही इंग्लैंड की टीम ने जमकर इस विकेट का जश्न मनाया क्यूंकि इस पारी की इंग्लैंड के लिए पहली विकेट थी।