लन्दन में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है जहां आज पहले बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड की टीम के बल्लेबाजों का इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी वापसी करते हुए निर्ममता पूर्वक शिकार किया।
उन्होंने न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों को बारी-बारी से अपना शिकार बनाया और काफी समय के बाद टेस्ट मैच में खतरनाक अंदाज में वापसी करते हुए पूरे विश्व के बल्लेबाजों को एक प्रकार से सावधान कर दिया है।
दूसरी ओर इंग्लैंड के ही गेंदबाज मैटी पॉट्स ने भी अपने सीनियर का बखूबी साथ देते हुए 4 विकेट चटकाए। हालांकि जेम्स एंडरसन भी अब तक 4 विकेट चटका चुके हैं और अब न्यूजीलैंड की पारी भी समाप्त हो चुकी है। यह दोनों टीमें एक दूसरे के साथ कुल 3 टेस्ट मैच खेलने वाली है।
जेम्स एंडरसन की ऐसी वापसी पर उनके फैंस खुद पर काबू नहीं रख पाए और सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर करने लगे। इसके अलावा जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भी बन चुके हैं।
Anderson debuted before McCullum and is still playing while McCullum became coach 😵
— Gyan (@gyan_ict) June 2, 2022
James Anderson has been playing Test cricket for 27% of the Queen's reign. #ENGvNZ
— Brydon Coverdale (@brydoncoverdale) June 2, 2022
The GOAT of England – Anderson. pic.twitter.com/lCZDSMziqe
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 2, 2022
Hmmm..Anderson and Broad making a statement……
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) June 2, 2022
