शनिवार को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेम्स फॉल्कनर ने पीसीबी को एक बडा झटका देते हुए अचानक से वर्तमान मे चल रही पाकिस्तान सुपर लीग को बीच मे ही छोड़ने का एक बडा फैसला लिया। जेम्स फॉल्कनर ने शनिवार को अपने ऑफिशिअल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इसके बारे मे बताया।
जेम्स फॉल्कनर ने इसके पीछे की वजह पाकिस्तान क्रिकेट द्वारा इस लीग मे खेलने को लेकर हुए पैसो के कॉन्ट्रेक्ट को न मानते हुए उन्हे पैसे ना देने के कारण यह फैसला लिया। जेम्स फॉल्कनर पीएसल मे क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम के लिये खेलते है लेकिन वह पीछले कुछ मैच नही खेल रहे थे और इस विवाद को लेकर नाराज थे।
इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस विवाद पर बयान जारी किया और बतया की जेम्स फॉल्कनर द्वारा गलत बैंक डिटेल्स देने के कारण यह गलतफहमी उत्पन्न हुई है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और क्वेटा ग्लेडिएटर्स टीम ने ट्वीट करते हुए इस पर बयान जारी किया और इस विवाद के पीछे की पूरी वजह विस्तार से बताई।
उन्होने अपने बयान मे बताया की दिसंबर 2021 मे जेम्स फॉल्कनर के एजेंट द्वारा हमे दी गई बैंक डिटेल्स जो की यूनाइटेड किंगडम बैंक की थी मे ही हमे पैसे भेजने का कहा गया था और हमने ऐसा ही किया। इसके बाद मे उन्होने अपने बयान मे बताया की कुछ कारणो की वजह से जेम्स फॉल्कनर के एजेंट ने बैंक डिटेल्स मे बदलाव की जानकारी दि और उनके देश ऑस्ट्रेलिया के बैंक की डिटेल्स दी।
हालाँकि कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार लीग का 70 फीसदी पेमेन्ट उनके यूनाइटेड किंगडम के बैंक अकाउंट मे भेजी जा चुकी थी और इस पेमेन्ट की रसीद भी दी जा चुकी थी। इस प्रकार सभी पेमेन्ट कॉन्ट्रेक्ट के अनुसार पूर्ण रूप से दिये जा चुके है।