ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडॉर्फ अब आईपीएल के अगले सीजन से मुंबई इंडियन्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से मुंबई की टीम में ट्रेड किये गए। 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें ऑक्शन के दौरान 75 लाख ₹ में खरीदा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तेज गेंदबाज ने पहले भी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से एक सीजन खेला है। 2018 में यह इसी टीम का हिस्सा थे। जबकि 2021 के आईपीएल में जेसन बेहरेनडॉर्फ चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे।
बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज का यदि अंतर्राष्ट्रीय टी20 रिकॉर्ड देखा जाए तो इन्होंने 9 मैचों में 7 विकेट चटकाए हैं। जबकि इनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 21 रन पर 4 विकेट रहा है। अब देखना होगा कि ये अगले आईपीएल मुम्बई इंडियन्स के कितने काम आते हैं।
2018 के आईपीएल के दौरान जब यह मुम्बई इंडियन्स का हिस्सा थे तब इन्होंने कुल 5 मैच खेले थे और इतने ही विकेट भी चटकाए थे। अब इनकी पूरी कोशिश होगी कि इस दफा यह अपने प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा सुधार कर पाएं।
दिसंबर के महीने में एक मिनी ऑक्शन का भी आयोजन होने वाला है जिसमें कई खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होने जा रहा है। सभी टीमें अभी से अपनी कमियों को पूरा करने में जुट चुकी हैं और कहीं न कहीं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अबकी बार आईपीएल और मजेदार होने जा रहा है।
