आज इंडियन प्रीमियर लीग के 36वे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का सामना उनके होमग्राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से हो रहा है। इस मुकाबले में जेसन रॉय की तरफ से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन देखने को मिला है। जेसन रॉय ने मैच में चौकों छक्कों की बारिश सी कर दी।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के खिलाफ जेसन रॉय ने पहले ही ओवर से अपने इरादे साफ कर दिए थे। जेसन रॉय ने आज के मुकाबले में सिर्फ 29 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्के जड़ते हुए 56 रनो की पारी खेल डाली और आरसीबी को मजबूत शुरुआत दी।
जेसन रॉय ने अगर किसी गेंदबाज की सबसे ज्यादा धुलाई की तो वह है शहबाज अहमद। शहबाज के ओवर में जेसन रॉय ने 4 गगनचुंबी छक्के जड़े। उनकी इस बल्लेबाजी से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने मजबूत शुरुआत की। वही उनका साथ नारायण जगदीशन ने निभाया।
नारायण ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन बाद में उनकी पारी धीमी हो गई। वह 29 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हो गए। वही उनके आउट होने के बाद जेसन रॉय भी विजयकुमार की गेंद पर क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए लेकिन उनकी इस पारी ने केकेआर को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।
Oh boy, this Roy can bat! 👏#RCBvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2023 | @JasonRoy20 @KKRiders pic.twitter.com/QVYc2ZuZ2b
— JioCinema (@JioCinema) April 26, 2023
