इंडियन प्रीमियर लीग के अंतिम चरण अर्थात् प्लेऑफ की स्थिति साफ कर देने के लिए आज हो रहे सबसे महत्त्वपूर्ण मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की टीम इस सीजन सबसे पहले प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई मुंबई इंडियन की साथ हो रहा है।
इस मुकाबले में अगर मुंबई इंडियंस जीत दर्ज कर लेती है तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगी। वही अगर दिल्ली कैपिटल जीत दर्ज करती है तो वह प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
इस महत्त्वपूर्ण मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम और फैंस के द्वारा भी मुंबई इंडियंस को सपोर्ट दिया गया। वही बात करे मुकाबले की तो मुंबई इंडियन से इस मुकाबले में अच्छी शुरुआत की है जहा उन्होंने दिल्ली कैपिटल के 4 बड़े और महत्त्वपूर्ण विकेट जल्दी ही गिरा दिए।
इन सभी विकेट्स में से जसप्रीत बुमराह द्वारा पृथ्वी शॉ का विकेट बहुत ही अद्भुत और हैरान कर देने वाला था। जसप्रीत बुमराह ने पृथ्वी शॉ को एक ऐसी बाउंसर डाली जिसका पृथ्वी शॉ के पास कोई जवाब नही था और उनके चारो खानें चित हो गए। बॉल शॉ के बल्ले से लगकर हवा में उछली और ईशान किशन ने शानदार कैच पकड़ा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।
— cric fun (@cric12222) May 21, 2022
