भारतीय टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम का एक पुराना और बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। जसप्रीत बुमराह ने सेना देशों में टेस्ट मैच खेलते हुए सबसे कम उम्र में 100 विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेना देशों के अंतर्गत साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम आती है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम के नाम था जिन्होंने 28 साल 230 दिनों की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी।
अब जसप्रीत बुमराह ने 28 वर्ष 211 दिनों में यह कारनामा कर दिखाया है और अब ऐसा करने वाले सबसे कम उम्र के एशियन तेज गेंदबाज बन जाने का गौरव हासिल कर चुके हैं। इस वक़्त भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ही भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
भारतीय टीम ने इस मैच में पहली पारी में 416 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 284 रनों का स्कोर खड़ा किया था। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 245 रन बनाए और अब इंग्लैंड की टीम को 119 रनों की जरुरत है इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए।
इंग्लैंड के 3 विकेट गिर चुके हैं और इस वक्त जो रुट 76 रन पर जबकि पिछली पारी में शतक लगाने वाले बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो फ़िलहाल 72 रनों पर नाबाद हैं। इंग्लैंड की टीम इस मैच को अब लगभग जीत ही चुकी है ऐसा वर्तमान की स्तिथि को देखते हुए लग रहा है।