भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका में एशिया कप खेल रही है। कल पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 266 रन बनाए लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया। अब भारतीय टीम कल नेपाल के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलेगी।
लेकिन इस मुकाबले से ठीक पहले भारतीय टीम से जुड़ी एक बड़ी और अहम जानकारी सामने आई है। भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक पहले मुंबई लौट आए हैं। यह खबर सुनकर बहुत से फैंस हैरान हो गए है।
जसप्रीत बुमराह जो की एक लंबे समय से इंजरी के बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे है ने कल पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी से नही लेकिन बल्लेबाजी से अपना जलवा बिखेरा था। लेकिन अब वह अचानक से बीच टूर्नामेंट अपनी टीम का साथ छोड़ वापस लौट आए हैं ।
इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है की वह अपने कुछ निजी महत्वपूर्ण कार्यों के चलते मुंबई आए है। वह कल नेपाल के खिलाफ मुकाबला नहीं खेलेंगे। हालंकि यह बताया जा रहा है की वह एशिया कप के बाकी बचे मुकाबलों के लिए टीम में मौजूद रहेंगे। ऐसे में मोहम्मद शमी को उनकी जगह टीम में मौका मिल सकता है।
