भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तीसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है जिसमे कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार और टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया है और भारत ने अपने प्लेइंग 11 में एक बदलाब भी किया। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में ऋषभ पंत की जगह टीम में वापसी की है।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कैमरून ग्रीन इस सीरीज में कमाल के फॉर्म में है और आज भी उन्होंने ताबरतोड़ पारी खेली और आते ही सभी गेंदबाज़ों के ऊपर चढ़ गए। उन्होंने ताबरतोड़ पारी खेलते हुए 19 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया और उनके कुछ शॉर्ट काफी ज्यादा कमाल के थे।
आज भारत का कोई भी गेंदबाज़ अच्छा प्रदर्शन नही कर पाया था और सभी काफी रनो के लिए गए थे जिस कारण ऑस्ट्रेलिया 186 रनो के स्कोर तक पहुँच गयी है। भारत के तरफ से सिर्फ अक्षर पटेल ने अच्छी गेंदबाज़ी की और इस मैच में भी 3 विकेट गिराए।
हालांकि भारत के प्रमुख गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह के किए आज का मैच भुलाने लायक था। उन्होंने आज कुल 50 रन खर्च किए थे जोकि उनके कैरियर के सबसे ज्यादा है। आज पहली बार उन्होंने 50 रन के मार्क को पार किया है। उन्होंने आज काफी कोशिश की लेकिन उनसे सटीक लाइन पर गेंद नही गिर रही थी।
