गुरुवार को इंग्लैंड में शुरू हुए भारत और लीसेस्टरशायर 11 के बीच 4 दिवसीय वार्मअप मैच में एक कभी ना देखे जाने वाला नजारा देखने को मिला। आपको बता दें कि इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया था।
सलामी बल्लेबाजों के रूप में भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा और शुबमन गिल बल्लेबाज़ी करने मैदान में आये। भारत की बल्लेबाज़ी के दौरान सातवें ओवर में जब लीसेस्टरशायर टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और रोहित शर्मा स्ट्राइक पर थे तब एक कभी ना देख़ी गयी घटना देखने को मिली जिसने सभी को कुछ समय के लिए चिंता में डाल दिया था।
जसप्रीत बुमराह की दूसरी गेंद सीधे जाकर रोहित शर्मा के कमर के पास लगी और रोहित शर्मा दर्द से परेशान दिखे कुछ देर के लिए। इस चोट के बाद रोहित शर्मा ने कुछ देर रुकना ही उचित समझा और फिर बल्लेबाज़ी करनी शुरू की। हालाँकि वो केवल 25 रन ही बना सके।
शुक्र की बात यह थी कि रोहित शर्मा को कोई गंभीर चोट नहीं आयी और वो अब ठीक हैं। आने वाले समय में भारतीय टीम को कई महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा का फिट रहना काफी ज्यादा जरुरी है।
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 33 रनों का योगदान दिया है। श्रीकर भरत अब भी क्रीज पर टिके हुए हैं और 34 रन बना के खेल रहे हैं। भारत की टीम के 7 विकेट 175 रन पर ही गिर चुके हैं।
— Mandeep (@VK__Goat18_) June 23, 2022