भारत और पाकिस्तान यह दोनो टीमें जब भी क्रिकेट के मैदान पर आमने सामने होती है तो क्रिकेट जगत में माहौल एक बार का थम सा जाता हैं । यह दोनो टीमें अब 23 अक्टूबर को टी 20 विश्वकप में आपस में भिड़ेगी। लेकिन इसके बाद में कोई बड़ा आईसीसी इवेंट नहीं होने के कारण यह दोनो टीमें आमने सामने एक लंबे समय तक क्रिकेट में मैदान में नहीं उतरेगी।
इन दोनो टीमों की अगली भिडंत एशिया कप जो की 2023 में पाकिस्तान में आयोजन होने वाला था में मानी जा रही थी। बीच में कुछ रिपोर्ट्स यह भी सामने आ रही थी की बीसीसीआई भारतीय टीम को एशिया कप के लिए पाकिस्तान भेज सकती है। लेकिन अब जय शाह ने इन रिपोर्ट्स का पूरी तरह खंडन कर दिया।
आज बीसीसीआई की एक बड़ी मीटिंग में बहुत बड़े फैसले लिए गए और उन्ही में से एक फैसला इससे भी जुड़ा हुआ था। एशिया क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष और बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने इस मीटिंग के बाद इसके बारे में बताया कि भारतीय टीम एशिया कप के लिए अगले वर्ष पाकिस्तान नहीं जायेगी।
जय शाह ने कहा की ” एशिया कप के लिए अभी कोई दूसरा स्थान नहीं चुना गया है लेकिन हमने यह फैसला लिया है की हम पाकिस्तान नही जाएंगे। हमने यह फैसला किया है की हम दूसरे वेन्यू पर खेलेंगे।” अगले वर्ष होने वाला एशिया कप 50 ओवर्स का होगा और अब देखने लायक होगा की भारतीय टीम इसमें हिस्सा लेती है या नही।