भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है जहां भारत ने पहला मुकाबला जीत लिया है और इस सीरीज में अब भारत के पास 1-0 की लीड है। अब इस सीरीज का अगला मुकाबला 17 तारीख से खेला जाएगा। दूसरे मुकाबले से पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है।
दूसरे मुकाबले से पहले टीम ने जयदेव उनादकट को स्क्वाड से रिलज़ कर दिया है जहां उन्हें रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेलने के लिए स्क्वाड से छोड़ा गया है क्योंकि वो सौराष्ट्र टीम के कप्तान है और वो फाइनल मुकाबला खेलने वाले है। सौराष्ट्र ने काफी अच्छा प्रादर्शन किया है।
16 फरवरी से इस रणजी ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला बंगाल के खिलाफ ईडन गार्डन में खेला जाएगा। सौराष्ट्र ने जयदेव के बिना ही फाइनल में जगह बना ली है जहाँ उन्होंने कर्नाटका को सेमीफइनल में हरा दिया था और काफी अच्छे फॉर्म में थे।
बीसीसीआई ने इस बात की जानकारी पोस्ट कर के दी है जहां उन्होंने लिखा कि रणजी टॉफी के फाइनल को खेलने के लिए जयदेव उनादकट को टीम से रिलज़ किया गया है। 2019-20 के सीजन में सौराष्ट्र ने अंतिम बार फाइनल खेला था जहां उस समय भी उनका सामना बंगाल से हुआ था।
