रणजी ट्रॉफी में अभी सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने कहर ढा रखा है जहाँ आज उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली के बल्लेबाजो को मुश्किल में डाल रखा है और बल्लेबाज़ उन्ह3 खेलने में असफल हो रहे है। इसी कारण अभी अचानक से जयदेव उनादकट सुर्खिया बटोर रहे है।
आपकी जानकारी के इए बता दे कि जयदेव ने अभी दिल्ली के खिलाफ पहले ही ओवर में एक हैट ट्रिक निकाली है और ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज़ बने है क्यूंकि आज तक रणजी ट्रॉफी के इतिहास में किसी ने पहले ओवर में ही हैट्रिक नही लिया था। दिल्ली के बल्लेबाज उनके सामने बिल्कुल ही पस्त नज़र आये।
उन्होंने तिसरे, चौथे और पांचवे गेंद पर ध्रुव शौर्य, वैभव रावल और यश धूल को आउट कर के ये कारनामा अपने नाम कर लिया। उन्होने पहले ही ओवर में दिल्ली की कमर तोड़ दी जहां राजकोट के मैदान पर मैजूद कंडीशन का उन्होंने जमकर उपयोग किया। पिच में काफी घास है वही हवा में नामी देखी जा सकती है।
इसके बाद भी उनकी कहर नही रुकी जहां अगले ओवर में उन्होंने फिर से 2 विकेट चटकाए और उन्होंने अपनी 5 विकेट हॉल पूरी कर ली और उन्होंने ये कारनामा मात्र 12 गेंदो में किया। इसी के साथ उनके साथी गेंदबाज़ चिराग जैनी ने भी एक विकेट चटकाया और दिल्ली ने मात्र 5 रन पर 6 विकेट गवा दिए थे।
आपकी जानकारी के किए बता दे कि जयदेव उनादकट ने अभी हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में वापसी की थी जहां उन्होंने 12 सालो बाद भारत के लिए टाट मैच खेला था। उन्होंने भारत के लिए 2010 में ही डेब्यू किया था लेकिन उसके बाद उन्हें एक नही मौका नही मिला था लेकिन 12 साल बाद उन्हें फिर से मौका मिला था।
