भारतीय क्रिकेट टीम के लिए आईपीएल के कारण एक बड़ी बुरी खबर सामने आई हैं। दरअसल आज लखनऊ सुपर जाइंट्स ke प्रमुख गेंदबाज जयदेव उनादकट चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए है। जयदेव उनादकट आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए थे।
वह नेट्स में गेंद फेंकते वक्त बुरी तरह कंधे के बल गिर गए थे। इस वजह से अब वह आईपीएल से पूरी तरह बाहर हो गए है। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय स्क्वाड का भी हिस्सा थे। ऐसे में भारतीय टीम के लिए यह बड़ा चिंता का विषय है।
ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों के आगे आईपीएल भारतीय टीम के लिए काफी चिंता बड़ा रही है। इससे पहले केएल राहुल भी मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और उमेश यादव भी चोटिल नजर आ रहे है। साथ ही शार्दुल ठाकुर का भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप तक फिट होना एक चिंता का विषय है।
ऐसे में देखने लायक होगा की बीसीसीआई इसे लेकर कोई शख्त कदम उठता है या नही। वही यह भी देखने लायक होगा की जयदेव उनादकट के रिप्लेसमेंट के रूप में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम किस खिलाड़ी को अपनी स्क्वाड में शामिल करती है।
