विश्व की सबसे प्रमुख क्रिकेट लीग आईपीएल के 16वे सीजन आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है लेकिन इस सीजन की शुरुआत से पहले ही इस लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए समस्याएं समाप्त ही नही हो रही है।
मुंबई इंडियंस का एक और तेज़ गेंदबाज चोट के कारण बाहर होने जा रहा है।
दरअसल मुंबई इंडियंस को पहला बड़ा झटका तब लगा जब टीम के सबसे प्रमुख गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल से बाहर हो गए। जो फैंस जोफ्रा आर्चर और जसप्रीत बुमराह को साथ खेलते हुए देखना चाहते थे को और इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन इसके साथ ही एक और बुरी ख़बर आज आ गई।
दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ी जाए रिचर्डसन जो कि 17 मार्च से भारत के खिलाफ ओडीआई सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा था हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण ओडीआई सीरीज से बाहर हो गए है। जाए रिचर्डसन को मुंबई की टीम ने ऑक्शन में 1.5 करोड़ की राशि में खरीदा था और ऐसा बताया जा रहा की अब वह आईपीएल 2023 में भी नही खेल पाएंगे।
ऐसे में जसप्रीत बुमराह के बाद अब एक और तेज़ गेंदबाज के बाहर हो जाने से मुंबई इंडियंस की टीम मैनेजमेंट और फैंस को बड़ा झटका लगा है। ऐसे में देखने लायक होगा की मुंबई इंडियंस की टीम इन खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसे अपनी स्क्वाड में शामिल करेगी।