विश्व क्रिकेट की सबसे प्रमुख क्रिकेट लीग आईपीएल के अगले सीजन के आयोजन की तैयारिया शुरू हो गई है। 23 दिसंबर को इस आईपीएल का मिनी ऑक्शन कोच्चि में होने जा रहा है। बहुत से भारतीय और विदेशी खिलाडियों का यह सपना और लक्ष्य होता है की वह आईपीएल में खेले और अपने खेल में सुधार करे।
इसी क्रम में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रह चुके जो रूट जिन्होने अभी तक आईपीएल का एक भी मुक़ाबला नहीं खेला है और पीछले कुछ समय से अपने खेल में अच्छा प्रदर्शन नही कर पा रहे है इस वर्ष के आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम दर्ज करवाकर आईपीएल में खेलना चाहते है।
31 वर्षीय जो रूट ने अभी तक अपने करियर में एक भी आईपीएल का मुकाबला नही खेला है। उन्होंने 2018 में ऑक्शन में अपना नाम दर्ज कराया था लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। वही दूसरी और उसके बाद अपनी टीम के कप्तानी संभालने के कारण उन्हें आईपीएल के लिए समय नहीं मिला।
लेकिन अब वह आईपीएल में खेलना चाहते है। उन्होंने कहा की “मैं आईपीएल ऑक्शन में शामिल होने के लिए गंभीरता से सोच रहा हूं। इस टूर्नामेंट में खेलकर मैं अपनी लय प्राप्त करना चाहता हूं। इस विशाल टूर्नामेंट में शामिल होकर खेलना बहुत अच्छा रहेगा और यह काफी फायदेमंद होगा।”