अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद अर्थात आईसीसी ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट अर्थात टेस्ट, ओडीआई और टी 20 के टॉप 10 गेंदबाजों, बल्लेबाजों और ऑल राउंडर्स की लिस्ट जारी की। इस बार की लिस्ट में बहुत ही उतार चढ़ाव देखने को मिले और साथ ही बहुत से खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करके इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई।
वही बात करे मुख्य रूप से टेस्ट रैंकिंग की तो इसमें बल्लेबाजी में जो रूट के लगातार बेहतरीन बल्लेबाजी के। प्रदर्शन से उन्होंने कहा एक बार फिर टॉप रैंकिंग हासिल की है। उन्होंने जनवरी 2021 से अबतक टेस्ट क्रिकेट में 10 शतक जड़ दिए है। अपने इस प्रदर्शन से उन्होंने 897 पॉइंट्स प्राप्त कर टॉप रैंकिंग हासिल कर ली है।
वही बात करे इस लिस्ट के अन्य खिलाड़ियों की तो इसमें सिर्फ मर्नस लाबुस्चने एक स्थान फिसल कर दूसरे स्थान पर पहुंचे है। बाकी सभी खिलाड़ियों की स्थिति समान ही हैं। इस लिस्ट में भारतीय खिलाड़ियों में रोहित शर्मा 8 वे स्थान पर और विराट कोहली 10वे स्थान पर ही हैं।
विराट कोहली के 742 तो रोहित के 754 पॉइंट्स है। विराट कोहली जो की पिछले कुछ सालों से आउट ऑफ फॉर्म है अभी तक टॉप 10 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल है। अगर विराट एक बार फिर अपनी फॉर्म वापस ला पाते है वह जरूर एक बार फिर इस लिस्ट में टॉप पर आ सकते है।
वही गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम में से रविचंद्रन अश्विन दूसरे और जसप्रीत बुमराह तीसरे स्थान पर है। वही टेस्ट में ऑलराउंडर में भी रविचंद्रन अश्विन दूसरे तो रविंद्र जडेजा पहले स्थान पर है। भारतीय टीम टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर रही और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिए से यह भारत के लिए एक अच्छा संकेत है।
