टेस्ट क्रिकेट

जो रूट ने स्थापित किया नया कीर्तिमान; सबसे कम उम्र में बना डाले 10000 टेस्ट रन; तोड़ सकते है सचिन का रिकॉर्ड

जो रूट

जो रूट, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के इस महान खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में आज एक बड़ा कीर्तिमान स्थापित करते हुए बहुत से दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं। जो रूट ने आज इंग्लैड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में अपनी टीम को जीत दिलाते हुए यह कारनामा किया।

जो रूट ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की दूसरी पारी में नाबाद 115 रनो की पारी खेलते हुए अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई। साथ ही उनकी इस पारी की बदौलत वह टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बन गए।

वह ऐसा करने वाले सबसे जवान खिलाड़ी भी बन गए है। उन्होंने यह कार्य 31 वर्ष और 157 दिनों की आयु में किया। संयोग की बात है की एलिस्टर कुक ने भी यह कीर्तिमान 31 वर्ष और 157 दिनों की आयु में ही किया था। जो रूट पीछले काफी समय से जबरदस्त फॉर्म में है।

जो रूट ने 2021 से खेली अबतक 21 मुकाबलों की 41 पारियों में 56 की औसत से कुल 2192 रन बना डाले है। उन्होंने 2021 से अबतक 9 शतक जड़ दिए हैं जो की इस सदी के फैब फोर खिलाड़ियों केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ और विराट कोहली में से सर्वाधिक है।

अगर जो रूट अगले लगभग 5 से 6 सालो तक इसी फॉर्म में बल्लेबाज़ी करते रहे तो वह आसानी से सचिन तेंदुलकर के टेस्ट में सर्वाधिक रनो 15,921 रनो का रिकॉर्ड तोड सकते है। ऐसे में आगमी महीने होने वाली भारत के एकमात्र इंग्लैंड टेस्ट में भी इनका प्रदर्शन देखने लायक होगा।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top