इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को 5 विकेट से मस्त देकर इस सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल।कर ली। इस मुकाबले मे इंग्लैड की जीत के हीरो रहे जो रूट जिन्होंने बल्लेबाजों के लिए मुश्किल दिख रही पिच में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिया।
जो रूट ने 115 रनो की नाबाद पारी खेली और 5 विकेट शेष रहते हुए टीम को जीत दिलाई।जो रूट ने अपनी इस पारी में 12 चौके लगाए। जो रूट की यह पारी दूसरे मायनो में भी बहुत खास है क्योंकि इस पारी के बदौलत उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने का कारनामा कर दिखाया।
साथ ही उन्होंने एलिस्टर कुक की भी बराबरी कर ली। कूक ने भी 1000 रन 31 वर्ष और 157 दिनों की आयु में किया था और संयोग की बात है की जो रूट ने भी यह कार्य इतनी ही आयु में किया। जो रूट द्वारा यह कीर्तिमान स्थापित करने पर क्रिकेट जगत ने उनकी खूब तारीफ की।
वही अपनी इस ऐतिहासिक पारी के दौरान जो रूट ने मैदान पर कुछ ऐसा जादू दिखाया जो की फैंस के बीच एक चर्चा का विषय बन चुका है और इसका वीडियो देख कर फैंस बहुत हैरान हो रहे है। जो रूट जब 87 रनो पर नाबाद खेल रहे थे तब उन्होंने यह हैरान कर देने वाला कार्य किया।
दरअसल जेमिसन के ओवर में वह नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े थे और उस दौरान उन्होंने अपने बैट को पिच पर बिना किसी सहारे के खड़ा कर दिया और वह भी काफी सेकेंड्स के लिए। इसको देखकर फैंस काफी हैरान हो गए की कही उनके बल्ले में कुछ जादू तो नही। वही एक फैन ने तो यह भी कह डाला की लॉर्ड्स के मैदान में शेन वॉर्न की आत्मा भटक रही है।
Seriously is that bat holding itself up or is Joe Root even more of a magician?? @BumbleCricket @root66 #ENGvsNZ #AK61 pic.twitter.com/QzluvZxIVF
— Koduvaa (@koduvaV) June 6, 2022