भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच की समाप्ति आज हो चुकी है और इंग्लैंड की टीम ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया है। दोनों ही टीमों की पहली पारी की समाप्ति तक भारतीय टीम इस मैच में आगे नजर आ रही थी।
लेकिन इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में जबरदस्त वापसी करते हुए वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद किसी को ना थी। इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जो रुट और जॉनी बेयरस्टो ने मिल कर अपनी टीम को मुश्किल स्तिथि में संभाला और दोनों के बल्ले से एक-एक बेहतरीन शतक भी देखने को मिला।
जो रुट ने जहां नाबाद 142 रन बनाए तो वहीं जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 114 रन बनाए। रुट तो इतने आराम से भारतीय गेंदबाजों को खेल रहे थे जैसे मानो यह गली क्रिकेट है।
मैच के दौरान जब इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 42 और रनों की आवश्यकता थी तब शार्दुल ठाकुर की एक गेंद को रुट ने रिवर्स स्कूप मार कर छक्के में तब्दील कर दिया। रुट इससे पहले भी यह कारनामा कई बार कर चुके हैं।
न्यूजीलैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच में भी उन्होंने ठीक ऐसा ही शॉट लगाया था। अब इन दोनों टीमों को आपस में एकदिवसीय सीरीज और टी20 सीरीज खेलनी है और देखना होगा कि भारतीय टीम टेस्ट में मिली इस शर्मनाक हार का बदला इंग्लैंड से ले पाते हैं या नहीं।
Just a reverse scoop for 6️⃣ off a seamer while we chase a record total 🤯
— England Cricket (@englandcricket) July 5, 2022
Scorecard/Clips: https://t.co/jKoipF4U01
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/DCKPKExRxz
