आईपीएल 2022 का आगाज में अब कुछ दिनों का ही समय शेष रहा है। इस बार सभी की सभी 10 टीमें मजबूत नजर आ रही है। इस बार हुए मेगा ऑक्शन भी बहुत रोमांचक हुआ था जहा सभी टीमों ने बहुत ही बेहतरीन टीमें बनाई। बहुत से बड़े खिलाड़ी और अनुभवी खिलाड़ी नहीं बिके तो बहुत से युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला।
इस बार के ऑक्शन में टी–20 की इस सबसे लोकप्रिय लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने भी बहुत मजबूत स्क्वॉड का निर्माण किया। इसी स्क्वॉड में पेस अटैक की स्थिति मजबूत तब हो गई जब उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को ऑक्शन में 8 करोड़ रुपए की बड़ी राशि देकर खरीदा।
जोफ्रा आर्चर के मुंबई द्वारा खरीदे जाने पर फैंस बहुत ही खुश हुए और इससे टीम के पेस अटैक को मजबूती मिल गई। आर्चर और बुमराह मिलकर विरोधी टीमों के सामने एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आएंगे। लेकिन इन दो गेंदबाजों की जोड़ी को हम इस वर्ष के आईपीएल में साथ खेलते हुए नही देख पाएंगे। वह आईपीएल 2023 से मौजूद रहेंगे।
जोफ्रा आर्चर की कोहनी में इंजरी के कारण वह पिछले काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट मिस कर रहे है। साथ ही आईपीएल 2022 के लिए मौजूद न होने के बावजूद उन्होंने मेगा ऑक्शन में अपना नाम रखा और यह जानते हुए की इस सीजन वह मौजूद नहीं रहेंगे बहुत सी टीमों ने उनके लिए बीड की।
जोफ्रा आर्चर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मुंबई द्वारा उन्हें खरीदे जाने के बारे में कहा। उन्होंने कहा की “मैं लोगो को बताना चाहता हूं की अगर आप नही खेलोगे तो आपको कोई नहीं खरीदेगा। मैं चाहता हूं की लोग मुझे एक खिलाड़ी की तरह ही देखे मेरे ऊपर खर्च किए गए पैसों पर नही। मेरे महंगे बिकने का कारण यह की दूसरी टीमें भी मुझे खरीदना चाहती थी।”