मुंबई इंडियंस की टीम ने जोफ्रा आर्चर को पिछले सीजन के नीलामी में काफी महंगे दाम पर खरीदा था जहाँ उन्हें पता था की वो उस सीजन में उपलब्ध नहीं होने वाले है। हालाँकि मुंबई के लिए भी परेशानी कम नही हो रही है क्यूंकि इस सीजन भी वो जोफ्रा आर्चर को लेकर काफी ज्यादा परेशान है।
इस सीजन भी जोफ्रा आर्चर काफी मुकाबले मिस करने वाले है क्यूंकि वो अभी अपने चोट से जूझ रहे है। इस सीजन में उन्होंने कुछ मुकाबले खेले वही कुछ मुकाबले में फिर से उन्हें चोट के कारण बाहर बैठन पडा था और मुंबई की टीम इसी कारण काफी खराब स्तिथि में है।
वही अभी ये खबर सामने आ रही है की वो कल का मुकाबला उन्होने इस कारण से मिस किया है उनकी एल्बो में परेशानी थी। आपकी जानकारी के लिए बता दे की खबर के अनुसार वो अपने एल्बो के सर्जरी के लिए मुंबई इंडियंस के कैंप को छोड़ कर जा चुके थे और उन्होंने वहां पर इलाज़ कराया है।
उन्होंने बेल्जियम में अपना इलाज़ कराया है जहाँ पहले ऐसा लग्ग रहा था की कारण वो कम से कम 4 सप्ताह के लिए क्रिकेट से दूर होने वाले है। हालाँकि ऐसा नही हुआ है और अभी तक उपलब्ध है जहाँ वो अगले मुकाबले में उपलब्ध हो सकते है। उनकी अनुपस्तिथि में मुंबई इंडियंस की टीम को काफी परेशानी हो रही है जहाँ वो अभी अंक तालिका में 7वे स्थान पर है। उन्होंने इस सीजन में 7 मुकाबले खेले है और इन 7 मुकाबलों में उन्हें मात्र 3 ही मैच में जीत मिली है।
