इंग्लैंड के घातक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने काफी लंबे समय से चोट के चलते क्रिकेट से दूरी बना कर रखी है। इस पूरे साल वह क्रिकेट के मैदान पर नहीं दिखे। यहां तक कि उन्होंने पूरा आईपीएल भी मिस कर दिया और मुंबई इंडियंस को उनके बिना ही काम चलाना पड़ा।
जिसके बाद भी मुंबई इंडियंस ने उन्हें रिलीज़ नहीं किया और इस उम्मीद में रहे कि शायद आर्चर 2023 के आईपीएल में वापसी करेंगे। अब ऐसा लगता है कि मुंबई इंडियंस की किस्मत इस मामले में चमकने वाली है। बताया जा रहा है कि जोफ्रा आर्चर अगले साल के शुरुआत में वापसी कर सकते हैं।
हालांकि वे 2023 के आईपीएल में खेलते दिखेंगे कि नहीं यह कहना अभी जल्दबाजी होगी पर इसकी पूरी सम्भावना है। पूरी तरह फिट होने के बाद जोफ्रा आर्चर आईपीएल में भाग लेंगे कि नहीं इसका अंतिम निर्णय इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का होगा।
अभी मिली जानकारी के अनुसार जोफ्रा आर्चर इस वक्त इंग्लैंड लायंस टीम के साथ यूएई में हैं जहाँ उनका रिहैब जारी है। वहां वह काफी तेजी से ठीक हो रहे हैं और इस गति से सुधार यदि उनमें होता रहा तो 2023 के जनवरी या फरवरी तक वह पूरी तरह तैयार हो जाएंगे।
मुम्बई इंडियन्स के फैंस तो यही चाहेंगे कि जोफ्रा आर्चर आईपीएल के अगले सीजन में वापसी करें और जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर विपक्षी टीमों को अपनी गेंदबाजी से ध्वस्त करें। वैसे भी मुम्बई इंडियन्स के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बेकार रहा था जिसकी भरपाई यह टीम इस बार करना चाहेगी।
