इंग्लैड के खतरनाक तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लगभग 1 साल से मैदान पर नहीं दिखे और चोट के चलते उन्हें न चाहते हुए भी लंबे समय तक क्रिकेट के खेल से दूर रहना पड़ा लेकिन आखिरकार वह पूरी तरह से चोट से उबर चुके हैं और अब फिट हैं।
उनका अगला लक्ष्य अगले साल भारत में होने वाला एकदिवसीय विश्वकप है। 2019 में भी इंग्लैंड की टीम ने ही विश्वकप की ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया था और अब जोफ्रा आर्चर को इस बात की पूरी उम्मीद है कि वे और उनकी टीम अगले साल भी यह कारनामा करेंगे।
अपनी वापसी के बारे में बात करते हुए जोफ्रा आर्चर ने कहा है कि “वापसी करके काफी ज्यादा खुश हूँ। यह साल हमारे लिए काफी बड़ा रहा है। हमने अभी-अभी ही टी20 विश्वकप जीता है और अब एकदिवसीय विश्वकप भी करीब आ रहा है”।
“मुझे पूरी उम्मीद है कि हम भारत जाकर अपने अपने टाइटल को बचा पाएंगे और संभवतः इसमें मुझे भी रोल अदा करने का मौका मिलेगा। यही लक्ष्य है”। जोफ्रा आर्चर की इन बातों से यह साफ़ लगता है कि वे फिट होने के बाद पूरी तरह से सकारात्मकता से भरे पड़े हैं।
अब देखना होगा कि क्या वाकई इंग्लैंड की टीम अगले साल के विश्वकप में अपने विश्व चैंपियन के टाइटल को बचा पाती है या कोई अन्य टीम उनके इन सपनों पर पानी फेर देती है। अगले साल कई टीमों का लक्ष्य यही होने जा रहा और ट्रॉफी को जीतना उतना भी आसान नहीं होने वाला है।
