भारतीय क्रिकेट टीम के 2007 टी 20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एक नाजुक पल पर एक बड़ा और महत्त्वपूर्ण मैच विनिंग ओवर डालकर भारत को पहले टी 20 विश्वकप में जीत दिलाने वाले जोगिंदर शर्मा ने आज क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से सन्यास की घोषणा कर दी है।
हरियाणा के रोहतक में रहने वाले जोगिंदर शर्मा ने भारतीय टीम के लिए सिर्फ 4 ओडीआई और 4 ही टी 20 मुकाबले खेले लेकिन खास बात यह है की उन्होंने यह सभी मुकाबले भारतीय टीम के लिए विश्वकप में खेले हैं। उन्होंने 2004 में अपना डेब्यू किया था और 2007 में अपना अंतिम मुकाबला खेला था।
उनका वह फाइनल ओवर आज भी क्रिकेट प्रेमियों के दिल में जगह बनाए हुए है की किस प्रकार महेंद्र सिंह धोनी ने उन पर विश्वास जताया और उन्होंने 6 गेंदों में 13 रन डिफेंड करते हुए इतिहास रचने में भारतीय टीम की मदद की। 2007 फाइनल में अपना अंतिम मुकाबला खेलने के बाद वह हरियाणा के लिए काफी समय तक घरेलू क्रिकेट खेले।
वही आपको बता दे की वह इस समय भी देश की सेवा में जुटे हुए है। जोगिंदर शर्मा इस समय हरियाणा पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात है। कोविड के दौरान भी वह अपनी ड्यूटी पर तैनात थे और देशवासियों की सेवा कर रहे थे। उस समय आईसीसी ने भी ट्वीट के जरिए जोगिंदर शर्मा की तारीफ की थी।
Announced retirement from cricket Thanks to each and everyone for your love and support 🙏❤️👍👍 pic.twitter.com/A2G9JJd515
— Joginder Sharma 🇮🇳 (@MJoginderSharma) February 3, 2023