आईपीएल 2023

आईपीएल की शुरुआत से पहले ही पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने आईपीएल में हिस्सा लेने से अंतिम समय में किया मना

भारत का त्यौहार माना जाने वाला भारतीय प्रीमियर लीग की अब उलटी गिनती शुरू हो रही है। इस लीग की शुरुआत होने में अब मात्र 10 दिन बचा है और इसकी शुरुआत की सभी लोग काफी ज्यादा बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। सभी टीमो ने इस सीजन के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

इसी बीच पंजाब किंग्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। इंग्लैंड की एक न्यूज़ एजेंसी गार्डियन के हिसाब से इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बैरस्टो इस आईपीएल में हिस्सा नही ले पायेंगे। वो अभी अपने चोट से उभर रहे है और इसी कारण वो आईपीएल के दौरान पुरे तरीके से फिट नही हो पाएंगे।

इस खबर के अनुसार ये माना जा रहा है की आईपीएल में वापसी उनके लिए जल्दी हो जाएगा और वो अपने आप को एशेज के लिए फ्रेश रखना चाहते है। इसी कारण वो आईपीएल में हिस्सा नही ले पायंगे। उनके चोट में अभी काफी सुधार है और उन्होंने नेट्स में अभ्यास करना भी शुरू कर दिया है।

उनके आईपीएल में हिस्सा नही लेने से पंजाब को काफी बड़ा झटका लगने वाला है। वो एक ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ है जो पंजाब की टीम को अच्छी शुरुआत दे सकते थे और वो अकेले दम पर ही किसी भी मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते है। इसी के साथ-साथ वो एक विकेटकीपिंग विकल्प भी लेकर आते है।

उन्हें पंजाब ने आईपीएल 2022 के नीलामी के दौरान 6.25 करोड़ में खरीदा था और इस से पहले वो एसआरएच के टीम का हिस्सा थे। हालाँकि अब उनकी अनुपस्तिथि में पंजाब को अपने बाकी विकल्प को देखना होगा और वो प्रयास करेंगे की सीजन के दौरान उन्हें बैरस्टो की कमी नही खले।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top Stories

To Top