जॉनी बेयरस्टो, इंग्लैंड की न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट क्रिकेट में उनकी टीम के खिलाड़ियों के कमजोर प्रदर्शन के लिए आईपीएल को जिम्मेदार बताने वाले आलोचकों को एक करारा जवाब दे दिया है। जॉनी ने बताया कि किस प्रकार आईपीएल में खेलने से उनके प्रदर्शन में सुधार हुआ है।
जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के अंतिम दिन मुश्किल लग रहे टारगेट को टेस्ट में टी 20 के अंदाज से शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 92 गेंदों में 132 रनों की मैच विनिंग पारी खेल डाली। बेयरस्टो ने अपनी इस पारी में 14 चौके और 7 छक्के जड़ डाले और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।
इसके बाद अपने इस प्रदर्शन के लिए आईपीएल की अहम भूमिका बताते हुए और आलोचकों को करारा जवाब देते हुए जॉनी ने बड़ी महत्वपूर्ण बात कही। जॉनी ने कहा की “बहुत से लोग मुझे कहते है की मुझे आईपीएल में भाग नही लेना चाहिए और मुझे काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहिए। मैं उन्हें एक सीधा जवाब देना चाहता हूं की मैं क्या चाहता हूं।”
उन्होंने आगे कहा की ” मैं उन लोगो को कहना चाहता हूं की आईपीएल में आप विश्व के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों के सामने खेलते है। वहा पर आप उन गेंदबाजों के खिलाफ आसानी से रन बनाना सीख जाते है। और हम बहुत सौभाग्यशाली है की हमे इस लीग में खेलने का अवसर मिल रहा है। जब आप दबाव की स्थिति में होते हो तो आप उसमे अच्छा खेल पाते हो क्योंकि आप इस स्तिथि से पहले आईपीएल में गुजर चुके होते हो।”