राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ की रेस में एक कदम आगे बढाया है जहाँ उन्होंने कल कोलकाता नाईट राइडर्स को काफी ओवर शेष रहते ही 9 विकेट से हरा दिया था। इस जीत में उनके बल्लेबाजो ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस जीत से उनके नेट रन रेट में भी काफी फायदा हुआ है।
वही अभी इस मुकाबले के बाद एक खबर आ रही है जहाँ राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी जोश बटलर पर बीसीसीआई ने 10 प्रतिशत का फाइन लगाया है। उनपर ये फाइन उनके मैच फीस पर लगाया गया जहाँ ये आईपीएल के कोड ऑफ़ कंडक्ट का उलंघन करने के कारण लगाया गया है।
मैच के बाद मैच रेफरी ने ये फाइन लगाया है जहाँ जोश बटलर ने भी इसको मान लिया है हालाँकि प्रेस रिलीज़ में इसका कारण नहीं बताया गया है। हालाँकि ऐसा अनुमान लगाया गया है कि जब वो जैसवाल के चक्कर में रन आउट हुए थे तब उन्होंने निराशा दिखाई और इसी कारण ये फैसला लिया गया है। बटलर ने एक गेंद रोका था और उसे देखते ही जैसवाल दौड़ने के लिए भाग गए। बटलर ने अंत में जैसवाल के लिए अपना विकेट गवा दिया और वो क्रीज़ से निकल कर भागे। इसी कारण वो डक पर आउट हो गए।
यशस्वी जैसवाल ने कल इतिहास रचा है जहाँ उन्होंने मात्र 13 ही गेंदों में ही अपना अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने कल काफी सारे कीर्तिमान भी तोड़े और उन्होंने कल के मुकाबले में 98 रन बना दिए है। वो 98 रनों पर नाबाद रहे लेकिन वो अपना शतक नही पूरा कर पाए लेकिन उनकी अभी काफी ज्यादा तारीफ हो रही है।