आज इंडियन प्रीमियर लीग के 52वे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम का सामना सनराइजर्स हैदराबाद की टीम से जयपुर में हो रहा है। इस मुकाबले में जॉस बटलर ने एक बार फिर उसी फॉर्म में वापसी करली जिसके लिए वह जाने जाते है।
जॉस द बॉस बटलर ने अपनी काबिलियत का नजारा देते हुए 59 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 95 रन बना डाले। वह सिर्फ 5 रनो से अपने शतक से चूक गए। यह शतक उन्हे आगे के मुकाबलों के लिए बहुत आत्मविश्वास देता लेकिन उनकी पारी ने सभी का दिल जीत लिया।
वही आज कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भी चला और उन्होंने भी 38 गेंदों में नाबाद 66 रन बना डाले। संजू सैमसन ने अपनी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने जयपुर के मैदान का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 214 रन का खड़ा कर डाला।
ऐसे में देखने लायक होगा की सैमसन और बटलर की इन पारियों के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को राजस्थानी रजवाड़े हराने में सक्षम हो पाता है या हैदराबाद के बल्लेबाज इस मुकाबले में बवाल मचाते है।
