भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले 2 टेस्ट मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली है। ऐसे में भारतीय टीम अपनी मजबूत स्क्वाड के साथ अगले दो मुकाबलों में भी जीत दर्ज करने की तरफ देखेगी।
वही ऑस्ट्रेलिया की टीम की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। ऑस्ट्रेलिया की टीम के एक के बाद एक खिलाड़ी चोट और अन्य कारणो के कारण सीरीज से बाहर हो रहे है। अब दूसरे टेस्ट में हार के बाद एक तरफ जहां पेट कमिंस को पारिवारिक कारणों के कारण आस्ट्रेलिया जाना पड़ा।
वही दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक जोश हेजलवुड बाकी बचे हुए बाकी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। कप्तान पेट कमिंस के बारे में यह अनुमान लगाया जा रहा है की वह इंदौर में होने वाले टेस्ट मुकाबले तक ऑस्ट्रेलिया की टीम में वापसी कर लेंगे।
लेकिन जोश हेजलवुड को लेकर यह कहा जा रहा है की जोश हेजलवुड बाकी बचे हुए दोनो मुकाबलों में अब उपलब्ध नही रह पाएंगे और ऑस्ट्रेलिया के लिए वापस रवाना होंगे। वही दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए अच्छी खबर यह आ रही है की मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन पूर्ण रूप से मैच फिट हो गए है।