दुनिया की सबसेबड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल की शुरुआत होने में अब काफी कम समय रह गया है जहां 31 मार्च से इस लीग की शुरुआत होगी। काफी टीमो ने इस सीजन मि।तैयारी शुरू कर दी है जहां ये एक काफी ज्यादा रोमांचक स
टूर्नामेंट होने वाला है।
इस टूर्नामेंट के वापिस से पुराना वाला फ़ॉर्मेट आ रहा है जहां इस बार सभी टीमो को 7 घरेलु मुकाबले वही 7 मुकाबले बाहर जाकर खेलने मिलेंगे। इसी कारण सभी लोग काफी ज्यादा उत्साहित ही क्योंकि आईपीएल 2019 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है।
इसी बीच आईपीएल 2022 की विजेता गुजरात टाइटन्स के लिए एक बुरी खबर आ रही है जहां उनके एक युवा खिलाड़ी जॉश लिटल अभी चोटिल हो गए है जहां उन्होंने पीएसल का मुकाबला मिस किया है। वो पाकिस्तान सुपर लवाग के पूरे सीजन से बाहर हो गए है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान उन्हें हमस्ट्रिंगकी समस्या हुई थी जहां इसी कारण वो पीएसल में हिस्सा नही ले रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारतीय प्रीमियर लीग के लिए जोश लिटल उपलब्ध हो जाएंगे।
इस बार नीलामी में गुजरात टाइटन्स ने जोश लिटल को पूरे 4.4 करोड़ में खरीदा था जहां वो आयरलैंड के।पहले ऐसे।खिलाड़ी बने थे जिन्हें आईपीएल में खरीदा गया था। गुजरात टाइटन्स इस सीजन में भी अच्छा प्रदर्शन कर के अपने टाइटल का बचाव करने का प्रयास करेगी।
